छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे 10 दिवसीय दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन एक्शन मोड में है. शनिवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार एवं एसडीपीओ विभाष कुमार मुख्यालय बाजार सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थल पर पहुंचे. अधिकारी द्वय ने पूजा कमेटी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों से आवश्यक जानकारी ली. तत्पश्चात पूजा पंडाल पहुंच कर पंडाल में आवश्यक तैयारियों से अवगत हुए. जिसके बाद विसर्जन जुलूस के रूट का भी मुआयना किया. मौके पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रमोद झा भी मौजूद थे. प्रशासन का काफिला मुख्यालय बाजार से होकर सिद्दिकी चौक, हरिहरपुर, महद्दीपुर बाजार, रामपुर, कटहरा, लालपुर, सोहटा, गिरधरपट्टी, चुन्नी से होकर मुख्यालय पहुंचा. एसडीएम ने बताया कि कुल 66 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक की गई. बैठक में सभी को पूजा कमेटी से समन्वय बनाकर कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराया गया. रविवार से लेकर दो अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन तक सबों को अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूदगी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि पूजा आयोजन के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण बनाये रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. जिसके लिए स्थानीय पूजा कमेटी और शांति समिति के सदस्यों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

