त्रिवेणीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम बैजनाथपुर वार्ड नौ में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. मधनिषेध थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बैजनाथपुर वार्ड नौ में अरुण सरदार के आवासीय परिसर स्थित रसोई घर से प्लास्टिक के गैलन में रखे 15 लीटर देसी शराब के साथ उसकी तस्कर पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

