बलुआ बाजार. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर सोमवार को थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित वीरपुर-उदाकिशुनगंज एसएच-91 मुख्य मार्ग के एसबीआई बैंक के समीप कुल चार बोरी में 108 लीटर नेपाली दिलवाले सोफिया शराब बरामद की. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर बाइक जब्त की. गिरफ्तार तस्कर करजाइन थाना क्षेत्र के बढ़ा वार्ड नंबर 14 निवासी नीरज कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि कुछ दिनों से बलुआ बाजार गोलंबर होकर तीन-चार बाइक के ग्रुप बनाकर नेपाली शराब की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने अपनी सजगता दिखाते हुए यह कार्रवाई की है. बलुआ प्रभारी थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 108 लीटर देसी शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

