सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व भैया-दूज गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहने अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना की. भैया दूज पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है जो खासकर मिथिला में धूमधाम से मनाया जाता है. पर्व को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ रही. गांव घर में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहा. परंपरा के अनुसार भाई अपने बहनों के यहां वस्त्र और मिठाई लेकर पहुंचते हैं. वहीं पर्व को लेकर बाजार और विभिन्न चौक चौराहे पर मूढ़ी और मिठाई की बिक्री चरम पर रही. लोगों ने बताया कि यह पर्व मिथिला का महान पर्व है जिसे लोग सदियों से मनाते आ रहे हैं. खासकर छोटे-छोटे बच्चों में खुशी देखी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

