10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी मंच साझा करना शिक्षिका को पड़ा भारी, आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज

आचार संहिता के उल्लंघन की किसी भी घटना पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी

त्रिवेणीगंज. आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है. नगर परिषद क्षेत्र की एक शिक्षिका द्वारा राजनीतिक मंच साझा किए जाने को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उन पर मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के लालपट्टी स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका मणिमाला कुमारी ने बीते शनिवार को जदयू प्रत्याशी सोनम रानी के नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में उपस्थिति दर्ज की थी. इसके बाद वे प्रत्याशी के साथ नामांकन स्थल से बाहर निकलीं और साइंस कॉलेज में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में मंच साझा किया. प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की है. इस संबंध में अंचल अधिकारी, त्रिवेणीगंज प्रियंका सिंह ने शिक्षिका के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका का यह आचरण सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्धारित राजनीतिक निष्पक्षता की भावना के विपरीत है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक कुमार ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. आचार संहिता के उल्लंघन की किसी भी घटना पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel