22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीएम की बैठक

पर्व को लेकर थानाध्यक्ष से 107 पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली गई

वीरपुर. एसडीएम नीरज कुमार के कार्यालय वेश्म में रविवार को उनके अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के साथ आवश्यक बैठक की गई. बैठक में सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे. जहां पर्व को लेकर थानाध्यक्ष से 107 पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली गई. जरूरत पड़ने पर यदि पर्व त्योहार के दौरान किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होती है तो इससे पूर्व ही स्थलों को चिन्हित कर उक्त स्थल पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पर बैठक में चर्चा की गई. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि जिन जगहों पर पूजा के दौरान अधिक भीड़ भाड़ रहेगी उन्हें चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल स्थापित किया गया हैं. वही पूजा के दौरान लहरिया कट मारने वाले बाइकर्स, असामाजिक तत्व, उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी प्रकार के कुकृत्य क़ो बर्दास्त नहीं किया जाएगा और ऐसा पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. आयोजित बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, बसंतपुर बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर, रतनपुर, करजाइन बाजार, राघोपुर, प्रतापगंज, बलुआ बाजार के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel