सुपौल. स्वच्छ और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सुपौल जिले में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की आवाजाही और असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. इसी क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने बुधवार की मध्यरात्रि 1 बजे से 2 बजे तक विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया. विशेष बात यह रही कि एसडीएम ने आम नागरिक के रूप में मोटरसाइकिल पर सवार होकर इन चेक पोस्टों का निरीक्षण किया, ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके कि क्या रात के समय वाहनों की सही तरीके से जांच की जा रही है या नहीं. निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने एसडीएम की मोटरसाइकिल को भी रोककर जांच की, जिस पर उन्होंने संतोष जताया और कर्मियों की सराहना की. उन्होंने निर्देश दिया कि जांच के दौरान सामान्य या अति विशिष्ट व्यक्तियों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाए और सभी वाहनों की समान रूप से तलाशी ली जाए. हालांकि, निरीक्षण के दौरान कुछ चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें से तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. परसरमा चेक पोस्ट पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्वयं पुलिस बल की सहायता से वाहनों की जांच कराई. इस दौरान रात करीब 02 बजे एक वाहन से 01 लाख 88 हजार रुपये बरामद किए गए. वाहन मालिक द्वारा इस धनराशि के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी प्रस्तुत नहीं की जा सकी. एसडीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी ने राशि को जप्त करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए. भ्रमण के दौरान एसडीएम ने सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जाए, ताकि चुनाव के दौरान अवैध धन के लेन-देन पर रोक लगाई जा सके. साथ ही, अवैध शराब व्यापार और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

