– मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक – श्राद्धकर्म में शामिल होने अपने संबंधी के यहां आया था दिनेश्वर करजाईन. थाना क्षेत्र के मंशापुर वार्ड 18 में बुधवार की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने वृद्ध को कुचल दिया. हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र निवासी दिनेश्वर राय (65) के रूप में की गई. बताया जाता है कि दिनेश्वर राय अपने संबंधी के यहां श्राद्ध कर्म में आया था. बुधवार की रात वह श्राद्धकर्म का भोज खाकर सड़क पर टहल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे स्कॉर्पियो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वहां सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों को ठोकर मारते हुए दिनेश्वर राय को रौंद दिया. इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराया. ठोकर की आवाज सुनकर श्राद्धकर्म कार्यक्रम में शामिल लोग घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने मौके से स्कार्पियो चालक को पकड़ लिया. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. उधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

