गोगरी. थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के कटघरा गांव के समीप दिन-दहाड़े अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से हथियार का भय दिखाकर 40 हजार 5 सौ रुपये लूट लिया. बंधन बैंक कर्मी अमर कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर 11 बजे कलेक्शन के पैसे लेकर इटहरी पंचायत के कटघरा दियारा से जमालपुर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रुकने के लिए कहा और धारदार चाकू निकालकर सटा दिया. हथियार के बल पर बदमाशों ने 40 हजार 5 सौ रुपये लूट लिया. ग्रामीणों ने बताया कि कटघरा दियारा वार्ड संख्या 12 निवासी फूलेन राय के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ़ रोकी और दूसरा कटघरा वार्ड संख्या 9 निवासी प्रभाकर पटेल के पुत्र पन्नालाल कुमार पटेल को छिनतई के दौरान पहचान की गयी. जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

