24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एपीकॉलेक्ट 05 ऐप पर डेटा अपलोड की दी गयी जिम्मेदारी, अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित सुपौल. संभावित बाढ़ 2025 के पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) विनय कुमार ने की. बैठक में बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान तटबंधों की सुरक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई व तटबंधों पर प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मियों को कनीय अभियंताओं के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने एवं एपीकॉलेक्ट 05 ऐप के माध्यम से ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. एपीकॉलेक्ट 05 ऐप के उपयोग को लेकर उपस्थित सभी कर्मियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया और डेमो के रूप में ऐप पर डेटा एंट्री भी करवाई गई, जिससे आपदा से पूर्व आवश्यक सूचनाएं एक केंद्रीकृत प्रणाली में उपलब्ध रह सकें. बैठक में नावों के निबंधन, एकरारनामा, नाव रूट चार्ट, बाढ़ आश्रय स्थल, पशु शरणस्थल की व्यवस्था, पॉलीथिन शीट एवं लाइफ जैकेट की उपलब्धता, एसी, डीसी बिल, सम्पूर्ति पोर्टल पर जीआर डेटा की अद्यतन स्थिति एवं नए डेटा संग्रहण को लेकर भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में विशेष रूप से विकास कुमार कर्ण (विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा), मुकेश कुमार यादव (प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा), जितेंद्र कुमार, चंद्रभूषण कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. अपर समाहर्ता विनय कुमार ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने की अपील की, ताकि बाढ़ की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel