-सरायगढ-भपटियाही में स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली -विभिन्न तरह के नारे लगाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इसका नेतृत्व बीडीओ अच्युतानंद ने किया. रैली प्रखंड कार्यालय से निकलकर एनएच 327 ए होते हुए भपटियाही बाजार, हॉस्पिटल रोड सहित अन्य जगहों पर भ्रमण किया. इस दौरान मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. रैली में शामिल लोग सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो. जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है. चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी. लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी. जागो जागो हे मतदाता तुम भारत के भाग्य विधाता आदि नारे लगा रहे थे. रैली में सीओ धीरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल, बीसीएम तपेश कुमार, अकाउंटेंट राजीव रंजन मिश्रा, प्रभारी बीईओ शिव शंकर पंडित, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, जेई महंत किशोर दास, राकेश कुमार, स्वच्छता कार्यपालक सहायक तनीषा कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अनिल कुमार, रामसागर कुमार, राहुल कुमार, अमोद कुमार, विद्यानंद सरदार, अनिल कुमार, राहुल राज, सुशील कुमार, सुभाष कुमार सुमन, हरिओम कुमार, नीतीश कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

