सुपौल. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जिले में जोरशोर से चल रही है. विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच भी जिला प्रशासन एवं नगर परिषद छठ पर्व को लेकर पूरी तरह सक्रिय है. नगर परिषद क्षेत्र में घाटों और तालाबों की साफ-सफाई से लेकर लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्टेशन चौक पर अखिल मारवाड़ी महिला समिति ने छठ व्रतियों के बीच कद्दू और नारियल का वितरण किया. समिति की सचिव विद्या मोहनका ने बताया कि हमलोग हर पर्व पर समाज के लिए कुछ ना कुछ सहयोग करने का प्रयास करते हैं. कल से महापर्व छठ का नहाय-खाय शुरू हो रहा है, इसलिए व्रतियों के बीच कद्दू और नारियल वितरण कर अपनी छोटी-सी सेवा देने की कोशिश की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

