14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर्व की तैयारियां अंतिम दौर में, श्रद्धा व उत्साह से गूंज रहा पूरा क्षेत्र

महिलाएं समूह बनाकर घाटों की सफाई, सजावट और पूजा सामग्री की व्यवस्था कर रही हैं

कटैया-निर्मली. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. जैसे-जैसे पर्व नजदीक आ रहा है, तालाबों, नदियों और पोखरों के छठ घाटों पर साफ-सफाई और सजावट का कार्य तेजी से जारी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है. युवक-युवतियां मिलकर घाटों की सफाई कर रहे हैं, चूना-पोखर डाल रहे हैं और पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि छठ पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है. इस पर्व में सभी वर्गों के लोग मिलजुलकर तैयारी करते हैं, जिससे आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना और भी प्रगाढ़ होती है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उन्होंने नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत कर दी है और अब घाटों की अंतिम तैयारियों में जुटी हैं. महिलाएं समूह बनाकर घाटों की सफाई, सजावट और पूजा सामग्री की व्यवस्था कर रही हैं. छठ पर्व के आगमन से पूरा इलाका भक्ति, उल्लास और सूर्य उपासना की भावना से सराबोर हो उठा है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी सूर्य देव की उपासना के इस महापर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिपरा प्रखंड के विभिन्न घाटों पर अब सजावट और रोशनी की झिलमिलाहट के साथ भक्ति और एकता की अद्भुत झलक देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel