सरायगढ़. सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 14 में शनिवार को मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी ने महादलित बस्ती के जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच साड़ी, नारियल, सेब, अनार, केला, सूपा, दौउरा, कोनिया सहित विभिन्न प्रकार के पूजन सामग्री का वितरण किया. शिक्षिका ने बताया कि हर वर्ष छठ पर्व पर जरूरतमंद महादलित परिवार के छठव्रतियों के बीच छठ पूजन से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामग्री का वितरण किया जाता है. मौके पर सीता देवी, मीना देवी, बीना देवी, दायरानी देवी, घूर्णी देवी, सत्या देवी, कुसुंबती देवी, किशनी देवी, विदा देवी आदि मौजूद थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

