त्रिवेणीगंज पुलिस ने बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब के नशे में चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. मधनिषेध थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शराब के नशे में मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोराखाप वार्ड आठ निवासी उपेंद्र यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड 10 निवासी कपिल कुमार, झरकाहा वार्ड 8 निवासी पिंटू कुमार, बरहकुरवा वार्ड 10 निवासी अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

