13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑब्जर्वर ने स्कूली बच्चों के बीच संकल्प पत्र का किया वितरण

माता-पिता से संकल्प पत्र भरवाकर पुन: स्कूल को उपलब्ध कराने को कहा गया

– विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए छात्रों के बीच बांटा जा रहा संकल्प पत्र – माता-पिता से संकल्प पत्र भरवाकर पुन: स्कूल को उपलब्ध कराने को कहा गया त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर गुरुवार को ऑब्जर्वर देवी प्रसाद कर्णम की मौजूदगी में एसडीएम अभिषेक कुमार, बीडीओ अभिनव भारती ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इसके बाद प्रशासन ने विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए मुख्यालय के जेनरल हाई स्कूल में बच्चों के बीच संकल्प पत्र वितरण किया, जिसे माता-पिता से भरवाकर पुनः स्कूल को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक की संख्या में अभिभावक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी संकल्प पत्र को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में बच्चे अपने माता-पिता को पत्र के तर्ज पर मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं. इसमें लिखा गया है कि मेरे प्यारे मम्मी पापा मुझे पता है कि आप मुझे बहुत प्यार करते हैं. मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन-रात मेहनत करते हैं. मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा है. इसलिए मैं आपसे एक संकल्प करवाना चाहता हूं कि 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव में आप वोट डालने जरूर जाएंगे. मुझे यकीन है कि आप यह वायदा निभाएंगे. वहीं संकल्प पत्र के दूसरे भाग में माता-पिता का संकल्प शामिल किया गया है. इसमें लिखा गया है कि हम यह संकल्प करते हैं कि विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को वोट डालने जरूर जाएंगे. साथ ही अपने परिवार के सभी मतदाताओं, पड़ोसियों और दोस्तों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे. इस संकल्प पत्र में अभिभावक अपना हस्ताक्षर के साथ ही पता भी लिखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel