10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी में जुटे लोग, पूजा सामान से सजा बाजार

छठ पर्व की तैयारियों के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है

सुपौल. दीपावली समाप्त होते ही लोक आस्था का महापर्व की तैयारी में लोग जुट गए हैं. गांव से शहर तक सभी लोग घर के आसपास की सफाई करने के साथ ही छठ घाटों की सफाई का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चोराहों पर छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले वाली पूजा-सामग्री की दुकानें सजने लगी है. छठ पूजा शुरू होने में अब महज दो दिन रह गए है. यह पर्व स्वच्छता का प्रतिक है. सभी लोग घर की सफाई के साथ ही घर के आस-पास स्थानों को भी साफ करते हैं. इसके साथ ही छठ घाट तक जाने वाले रास्ते की भी सफाई करते हैं. इस बार 25 नवंबर को नहाय-खाय छठ पर्व शुरू हो रहा है. इसके साथ ही 26 को खरना, 27 नवंबर को संध्या और 28 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व समाप्त होगा. शहर में नारियल सहित अन्य फल की सजने लगी दुकानें इस पर्व में सूप और नारियल के साथ ही कई तरह के फल और पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है. इसको लेकर बाजार में नारियल की कई अस्थाई दुकानें लगाई गई है. वहीं बांस के सामग्री बनाने वाले कारीगर दउरा, कोनिया व सूप आदि बनाने में जुट गये हैं. बाजार में व्यापारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलों व पूजन सामग्रियों का स्टॉक किया जा रहा है. जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर चौक, मल्लिक चौक, कोसी रोड, सब्जी मंडी, हटखोला रोड सहित ग्रामीण बाजारों में छठ पूजा से जुड़ी सामग्रियों की दुकानें सजने लगी है. इधर छठ व्रती व श्रद्धालु पूजा के लिए छोटी से छोटी सामग्री जुटाने लगे हैं. छठ पूजा के लिए कांस, पीतल या बांस का सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित अर्चना के लिहाज से हर छोटे-बड़े सामान की खरीदारी होने लगी है. पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह तो है ही, प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में लग गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख घाटों पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं. दरअसल छठ पर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोने का पर्व है. सूर्य की उपासना के इस पर्व के माध्यम से वे अपने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना करते हैं. छठ पर्व की तैयारियों के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel