सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियों की समीक्षा के क्रम में 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन प्रेक्षक ने रविवार को कोसी नदी के तटबंध के भीतर स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण कार्यक्रम में एसडीएम सुपौल, एसडीपीओ सुपौल, और बीडीओ सुपौल भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने प्रेक्षक के साथ मिलकर मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. निरीक्षण के उपरांत प्रेक्षक महोदय ने स्वीप कार्यक्रम में भी भाग लिया. उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी नागरिकों का मतदान में भाग लेना जरूरी है. हर मतदाता निडर होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करे. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार के विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाए ताकि क्षेत्र लोकतांत्रिक भागीदारी का एक नया उदाहरण प्रस्तुत कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

