सुपौल. कोसी तटबंध के बीच स्थित मतदान केंद्रों का शुक्रवार को निर्वाचन प्रेक्षक ने निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सभी आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके. मौके पर एसडीएम, बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

