वीरपुर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवम्बर को मतदान होना है. नामांकन के बाद गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. कुल 13 उम्मीदवारों ने 26 सेट में नामांकन किया था. मंगलवार को दिए गए आवेदन की स्कूटनी की गई. इसमें एक आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए. राजद के उम्मीदवार विपिन सिंह ने चार सेट में नामांकन किया था. एक सेट रद्द किया गया. इसके बाद आवेदनों की संख्या 25 बच गई. बुधवार और गुरुवार को नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि थी. इसमें किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. इस प्रकार अब एवीएम में नोटा के साथ 14 नाम की सूची रहेगी. गुरुवार को छातापुर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है. इस प्रकार 13 उम्मीदवार 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

