त्रिवेणीगंज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 13 अक्टूबर से नामांकन प्रिक्रिया शुरू है. त्रिवेणीगंज सुरक्षित विधानसभा सीट पर चौथे दिन गुरुवार को एक भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. एनआर की संख्या दो रही. नामांकन स्थल पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा और अधिकारी प्रत्याशियों की बाट जोहते रह गए. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि नामांकन के चौथे दिन भी कोई नामांकन नहीं हुआ. दो एनआर कटे हैं. राष्ट्रीय जनता दल से पिलुवाहा पंचायत के मोहलिया निवासी सिकेंदर सरदार की पत्नी सोनम रानी एवं राष्ट्रीय जनसभावना पार्टी से पिलुवाहा निवासी जितेन्द्र राम ने एनआर कटवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

