सरायगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में 134, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिटही में 40 और राजकीय ओषधालय लालगंज में 38 कुल 212 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. स्वास्थ्य जांच शिविर मे गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराकर दवा उपलब्ध कराई गई. लैब टेक्नीशियन सत्यनाराय पासवान और हरिनारायण यादव ने गर्भवती महिलाओं का वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर,वजन, यूरीन,हिमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की. जहां जांच के उपरांत चिकित्सक द्वारा दवा उपलब्ध कराया गया. तथा गर्भवती महिलाओं को ख़ान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई. साथ ही भारी वज़न से परहेज़ बरतनें एवं अधिक मात्रा में पानी पीने की बात कही गई. शिविर में डॉ चंद्रभूषण मंडल, डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय, डॉक्टर मयंक रंजन, डॉ रामनिवास प्रसाद, डॉ रवि कुमार, डॉ रचना रानी, डॉ एसके सत्या, डॉ पीके मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह, बीसीएम तपेश्वर मंडल, एएनएम ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, संगीता कुमारी, रागिनी कुमारी, वीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है