21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस को लेकर सजा बाजार, दुकानदारों को धन वर्षा की उम्मीद

ग्राहकों की भीड़ देखते हुए दुकानदारों ने नई-नई मिठाइयों के साथ आकर्षक पैकेजिंग की व्यवस्था की है

सुपौल. धनतेरस को लेकर सुपौल का बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो गया है. शहर के महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक, पिपरा रोड और किशनपुर रोड के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजा दिया है. इस बार बाजारों की चमक-दमक पहले से कहीं अधिक नजर आ रही है. शनिवार 18 अक्टूबर को धनतेरस पर्व के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कंपनियों के शोरूम और मॉल में उपहारों और ऑफर्स की बरसात हो रही है. बाजार की रौनक बढ़ाने के लिए दुकानों के आगे अस्थायी रूप से विशेष स्टॉल लगाए गए हैं. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, बर्तनों और आभूषणों की दुकानों को स्वदेशी एलईडी रंगीन बल्बों से खूबसूरती से सजाया गया है. रंग-बिरंगी रोशनी में नहाए दुकानों की खूबसूरती ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही है. सर्राफा बाजार में मिल रहे आकर्षक ऑफर धनतेरस और दीपावली पर सोना-चांदी की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए शहर के सर्राफा बाजार में विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं. सर्राफा कारोबारियों ने इस अवसर पर ज्वेलरी का विस्तृत रेंज उपलब्ध कराया है, जिसमें पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिजाइन तक के जेवर आकर्षक छूट के साथ मिल रहे हैं. बर्तन बाजार में भी चहल-पहल धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा को देखते हुए स्टील, पीतल और कांसे के बर्तनों की दुकानों में भी खूब भीड़ देखी जा रही है. छोटे-बड़े स्टील आइटम के अलावा पीतल के सजावटी और पूजा उपयोगी बर्तनों की बिक्री जोरों पर है. इसके साथ ही नॉन-स्टिक आइटम्स की भी इस बार भारी मांग है। कई कंपनियां ग्राहकों को विशेष उपहार और छूट देकर आकर्षित कर रही हैं. इधर, मिठाई बाजारों में भी जबरदस्त रौनक है. ग्राहकों की भीड़ देखते हुए दुकानदारों ने नई-नई मिठाइयों के साथ आकर्षक पैकेजिंग की व्यवस्था की है. कुल मिलाकर, धनतेरस और दीपावली के मौके पर सुपौल का बाजार पूरी तरह सज चुका है, और दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार खरीदारों की भीड़ उनके लिए “धन वर्षा” लेकर आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel