– पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ था बिहार राज्य विज्ञान संगोष्ठी – पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया की कक्षा 7वीं की छात्रा है मान्यता जदिया. पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित बिहार राज्य विज्ञान संगोष्ठी में जदिया की छात्रा मान्यता कुमारी ने मध्य स्तर कक्षा 6-8 में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. मान्यता पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया की कक्षा 7वीं की छात्रा है. वह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आती है. उन्होंने इस मंच पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर अपनी प्रस्तुति दी और निर्णायक मंडल के समक्ष एआई के उपयोग, संभावनाओं और चुनौतियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. विज्ञान संगोष्ठी में राज्य के सभी 9 प्रमंडल से चयनित 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दो स्तर मध्य कक्षा 6-8 और माध्यमिक कक्षा 9-10 पर प्रतिभागियों ने प्रस्तुति, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया. मध्य स्तर पर भोजपुर के शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मान्यता कुमारी द्वितीय और मुजफ्फरपुर की खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. माध्यमिक स्तर पर नवादा की कृपा तुलसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मान्यता की इस सफलता में उनके मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार की अहम भूमिका रही. विद्यालय के एचएम असीम ठाकुर ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है और अब हमें मिलकर इसे राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए प्रयास करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

