सुपौल. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह के निर्देश पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजाल आलम द्वारा आज संयुक्त रूप से मंडल कारा सुपौल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारी सह नोडल अधिकारी, व्यवहार न्यायालय सुपौल सुदीप पांडे भी उपस्थित रहे. टीम ने लीगल एड क्लीनिक, मेडिकल वार्ड, महिला वार्ड, वृद्ध वार्ड, पुस्तकालय एवं रसोईघर का विस्तृत निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत जेल प्रशासन को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए. साथ ही, कैदियों की समस्याएं सुनकर उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मंडल कारा सुपौल में उसकी क्षमता से लगभग 400 से अधिक बंदी रह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

