14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस व सीएपीएफ का संयुक्त फ्लैग मार्च, विस चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त

यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का संज्ञान मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

निर्मली. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस बल और सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. निर्मली डीएसपी राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य संवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन स्थापित करना और आम जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम करना था. फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा संभावित संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल और वाहन गश्त की. डीएसपी राजू रंजन कुमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार फ्लैग मार्च और निगरानी जारी रहेगी. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें, और यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का संज्ञान मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. फ्लैग मार्च के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय, निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, सब इंस्पेक्टर निहाल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस और सीएपीएफ के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel