– पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा चौक पर बुधवार रात की घटना – चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम कटैया-निर्मली. थाना क्षेत्र के पथरा चौक पर बुधवार की रात एक ज्वेलर्स दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर लगभग आठ लाख के जेवरात और नकद दस हजार रुपये पर अपना हाथ साफ कर लिया. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के बीना वार्ड 10 निवासी राहुल स्वर्णकार पथरा चौक पर सोना-चांदी की दुकान करता है. बुधवार की देर शाम वह दुकान बंद कर घर सोने चला गया. गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे जब वह दुकान खोलने गया तो देखा दुकान की दिवाल टूटी है. दुकान के अंदर जाने पर लॉकर टूटा मिला. उसमें रखे तीन किलो चांदी, 30 से 35 ग्राम सोना और नकद दस हजार रुपए गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दुकानदार से घटना की जानकारी ली. दुकानदार राहुल स्वर्णकार ने बताया कि 4 लाख 50 हजार कीमत का चांदी और 3 लाख 75 हजार के सोने की चोरी कर ली गई है. इसके अलावा दुकान में रखे दस हजार नकद भी चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी का तार भी टूटा है. चोरों ने वाई-फाई और सीसीटीवी भी ले गया. उधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा थाना में चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

