सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राघोपुर प्रखंड के चंपानगर पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान रंगोली, रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों ने पूरे पंचायत क्षेत्र में रंगोली बनाकर “मतदान करें, लोकतंत्र मजबूत करें” जैसे संदेश दिए. इसके बाद एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इस मौके पर बीसी, एलएसबीए सहित अन्य जीविका कर्मी भी उपस्थित रही. सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि इस बार पंचायत क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा. जीविका की एक दीदी ने कहा, “मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, यह हमारा कर्तव्य भी है. हर व्यक्ति को अपने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए.” ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से निश्चित रूप से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

