सुपौल विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बीमार एवं लाचार मतदान कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए दो दिवसीय कैंप लगाया गया. शनिवार एवं रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में गठित तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के समक्ष 424 प्राप्त आवेदनों में से 339 मतदान कर्मी जांच के लिए उपस्थित हुए, जबकि 85 कर्मी अनुपस्थित पाए गए. मेडिकल बोर्ड द्वारा उपस्थित कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच की गई. जांच के बाद पात्र कर्मियों के संबंध में आगे की कार्यवाही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएगी. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्यों में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं तय समय-सीमा में पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

