अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन छात्रों को हाथ धुलाई को लेकर दिलाई गई शपथ सरायगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राइमरी, मिडिल, हाई और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में एचएम सुधीर कुमार यादव के नेतृत्व में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बैनर पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक किया. बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई बहुत ही जरूरी है. साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है. वहीं कोरोना वायरस से भी बचाव बहुत ही जरूरी है. बीडीओ ने कहा कि इस अभियान की सफलता में विद्यालय की अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. एचएम सुधीर कुमार यादव ने कहा कि खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से अवश्य ही हाथ धोना चाहिए. एचएम ने छात्रों को हाथ धुलाई को लेकर शपथ भी दिलाई. मौके पर स्वच्छता कॉर्डिनेटर अजय कुमार ठाकुर, शिक्षक रामकृष्ण परमहंस, दिलीप कुमार यादव, प्रमोद कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, रॉबिंस कुमार, कंचन कुमार यादव, राकेश कुमार, सुजीत झा, पारुल प्रिंसी, अविनाश कुमार, विशाल कुमार, मो. सलाउद्दीन, सकीलुर रहमान, श्याम सुंदर शर्मा, पवन कुमार, दीक्षा कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

