22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4.39 करोड़ की लागत से निरीक्षण भवन का हुआ शिलान्यास

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि वीरपुर और छातापुर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं

वीरपुर. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) कार्यालय परिसर में रविवार को क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री नीरज कुमार सिंह ने 4,39,14,600 की लागत से बनने वाले निरीक्षण भवन (अतिथिशाला) का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विभागीय अभियंता, कर्मियों के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि वीरपुर और छातापुर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा, आज निरीक्षण भवन का शिलान्यास इसी विकास की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण जोड़ है. जबसे मैंने पीएचईडी विभाग की जिम्मेदारी संभाली है, तभी से क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्य हुए हैं, जिनसे आम लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. मंत्री ने बताया कि छातापुर प्रखंड के लिए लगभग 320 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर बिहार की सबसे बड़ी पेयजल योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत नदी के पानी को शुद्ध कर पूरे प्रखंड के घर-घर तक पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय होगी और इसके निरीक्षण के लिए बाहर से भी लोग आएंगे. निरीक्षण भवन का निर्माण इसी उद्देश्य से किया जा रहा है. कार्यक्रम में रतनपुर के पूर्व मुखिया संजीव मेहता, सुशील मेहता, प्रताप मेहता, बबन मेहता, रामचंद्र मेहता, सुरेंद्र मेहता, केशव मेहता, चंदन देव सहित विभागीय कार्यपालक अभियंता विकास कुमार सिंह, एसडीओ नीरज कुमार, जेई शंकर कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel