-दस हजार नकद सहित पांच लाख से अधिक के सामान आग में जले -ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू करजाईन. थाना क्षेत्र के बायसी वार्ड 12 में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आठ परिवार के 12 घर जल गए. अगलगी में दस हजार नकद सहित पांच लाख से अधिक के सामान जलकर नष्ट हो गए. बताया जाता है कि मानिक लाल यादव के घर में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. घटना के समय परिजन सोए थे. आग की तपिश महसूस होने पर परिजनों की नींद खुली. इसके बाद परिजन किसी तरह घर से बाहर निकल कर शोर करने लगे. शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते तब तक आग ने पड़ोस के विनोद यादव, मनोज यादव, भुपेंद्र यादव, मोतीलाल यादव, जोगी यादव, भोगी यादव एवं देवेंद्र यादव के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल लगभग दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. अगलगी में मानिक लाल यादव के दो घर, विनोद यादव के एक घर, मनोज यादव के एक घर, भुपेंद्र यादव के एक घर, मोतीलाल यादव के दो घर, जोगी यादव के दो घर, भोगी यादव के दो घर एवं देवेंद्र यादव के एक घर जल राख हो गए. आग में मानिक लाल यादव का 5 हजार नगद, जेवरात सहित 50 हजार के सामान जल गए. इसके अलावा मोतीलाल यादव के 5 हजार नकद 35 भर चांदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. पीड़ितों ने बताया कि अगलगी में पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर नुकसान का मुआयना किया. वहीं पूर्व पंसस तारानंद यादव, प्रो. शिवनंदन यादव, विकास कुमार, वार्ड सदस्य विद्यानंद यादव आदि ने जिला प्रशासन से करजाईन थाना में भी अग्निशमन गाड़ी देने और पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

