– राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को बनाया गया है कोषांग का नोडल पदाधिकारी – चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं धन-बल मुक्त बनाने के लिए सभी टीम करेगी कार्य सुपौल. विधानसभा चुनाव स्वच्छ और शांतिपूर्ण संचालन करने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा धन-बल के दुरुपयोग पर नियंत्रण और उनके निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने जिला व्यय अनुश्रवण कोषांग का गठन किया है. इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार को नियुक्त किया गया है. निर्वाचन व्यय निगरानी कार्य को सरल और प्रभावी बनाने के लिए कोषांग के अंतर्गत विभिन्न टीमें गठित की गई हैं. इसमें असिस्टेंट एक्सपेंडिचर आब्जर्वर 5, एकाउंटिंग टीम 5, फ्लाइंग स्क्वाट टीम 15, स्टेटिक्स सर्विसलाइसेंस टीम 48, वीडियो सर्विसलाइसेंस टीम 12, वीडियो वीइंग टीम 5, कॉल सेंटर 1 शामिल है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभी टीमों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वहीं एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को सी-विजिल और ईएसएमएस प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड भी कर लिया गया है. गुरुवार को एक्सपेंडिचर मॉनिटॉरिंग सेल के तहत गठित विभिन्न टीमों के कार्यों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जिला प्रशासन ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं धन-बल मुक्त बनाने के लिए सभी टीमें सतत रूप से कार्य करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

