खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में उपयोग होने वाली ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन समाहरणालय सभागार में किया गया. बताया जाता है कि यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराई गयी. रैंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार ईवीएम उपलब्ध कराया गया. ईवीएम को व्यवस्थित तरीके से मतदान केंद्रवार आवंटित किया गया. आवंटन के बाद शेष बचे ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को आवश्यकता पड़ने पर उपयोग के लिये सुरक्षित रखा गया है. द्वितीय रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईवीम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के माध्यम से हुयी. द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केंद्रवार आवंटित ईवीएम की सूची तथा सुरक्षित ईवीएम की सूची सभी उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया. ये मशीनें मतदान दिवस के अवसर पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

