10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल में चुनावी माहौल गर्माया, 11 नवंबर को होगा मतदान, पहली बार वोट डालेंगे 34 हजार 01 युवा

शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है

सुपौल. जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष रणनीति बनाई गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि इस बार के चुनाव में प्रशासन का मुख्य फोकस मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है. इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं. स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिले के कोने-कोने में जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर अभियान आयोजित किए जा रहे हैं. इस बार के चुनाव की एक खास बात यह है कि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 34 हजार 01 युवा मतदाता पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे. इनमें 20 हजार 432 युवक और 13 हजार 569 युवतियां शामिल हैं. पहली बार मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई युवा मतदाता यह मानते हैं कि यह उनके जीवन का एक गर्वपूर्ण क्षण है, जब वे देश और राज्य के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाने जा रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग मतदाताओं का उत्साह भी किसी से कम नहीं है. 85 वर्ष से अधिक आयु के 08 हजार 331 मतदाता इस बार भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 03 हजार 540 पुरुष और 04 हजार 791 महिलाएं शामिल हैं. जिला प्रशासन ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की है. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे बिना किसी परेशानी के मतदान केंद्र तक पहुंच सकें. चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजाम भी पुख्ता किए जा रहे हैं. सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी. शराब व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि सुपौल में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सभी स्तरों पर तैयारी पूरी की जा रही है. अधिकारियों का स्पष्ट संदेश है कि “एक भी मतदाता डर या दबाव में नहीं, बल्कि अपने विवेक से वोट डालें. पहली बार मतदान करेंगे युवा विधानसभा युवा युवती निर्मली 4159 2670 पिपरा 3780 2536 सुपौल 4309 2648 त्रिवेणीगंज 3675 2737 छातापुर 4509 2978 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता विधानसभा पुरूष महिला निर्मली 758 938 पिपरा 722 1008 सुपौल 760 1188 त्रिवेणीगंज 618 779 छातापुर 682 878

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel