22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्मली व मरोना में दुर्गा पूजा की धूम, मंदिरों और पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मां दुर्गा, मां काली सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की गई है

निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली और मरोना प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल छाया हुआ है. रविवार की सुबह से ही विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. मां दुर्गा, मां काली सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. पूजा-अर्चना और आरती में शामिल होने के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जगह-जगह मेले का भी आयोजन किया गया है, जहां बच्चों और महिलाओं की विशेष रौनक देखी जा रही है. शनिवार की देर रात मंदिरों में हुई आरती में भारी भीड़ जुटी, वहीं निर्मली शहर के लिंक रोड पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नगर पंचायत के मेन रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के तत्वावधान में भी आकर्षक कार्यक्रम आयोजित हुआ. दुर्गा पूजा समिति निर्मली के सचिव विनय महथा ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दर्जनों वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा और थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सियावर मंडल ने अधिकारियों संग विभिन्न मंदिरों और पंडालों का निरीक्षण कर आयोजन समितियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पूरे इलाके में दुर्गा पूजा को लेकर आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel