22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 नवंबर को प्रारूप निर्वाचक सूची होगी प्रकाशित – डीएम

कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित

कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित सुपौल. कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और इसके अंतिम प्रकाशन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए. बैठक में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों का स्वागत करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची की तैयारी के लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है. इसके अनुसार 30 सितंबर 2025 को सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा. 25 नवंबर 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशित होगी. 30 दिसंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 30 सितंबर से 06 नवंबर 2025 तक प्रपत्र-18 में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. इसके उपरांत जांच और निपटान कर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. बैठक में बताया गया कि निर्वाचक निबंध पदाधिकारी सह आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों और नगर पंचायतों में पदाभिहित पदाधिकारी नामांकन प्रक्रिया के लिए नियुक्त किए गए हैं. ये अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में स्नातक डिग्री प्राप्त नागरिकों से नाम सम्मिलित कराने का कार्य करेंगे. जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel