जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी स्थित शोषण मुक्ति भगवती मंदिर एवं पुरानी दुर्गा मंदिर के पूजा पंडालों का रविवार देर शाम जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आरएए ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली तथा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत सजावट, अग्निशमन उपाय और भीड़ नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. डीएम ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पूजा स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए. वहीं, एसपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहे. उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के भी निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

