– छातापुर सीएचसी में शुक्रवार रात की है घटना – परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप – थानाध्यक्ष के समझाने पर परिजन हुए शांत छातापुर. सीएचसी में शुक्रवार की रात नवजात की हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने और एएनएम पर आशा के माध्यम से रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे थे. हंगामे के बीच परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉ आशीष कुमार के साथ धक्का-मुक्की भी की. अस्पताल प्रबंधक की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से डॉक्टर को पुलिस अपने अभिरक्षा में थाना ले गई. शनिवार की सुबह प्रसूता सुषमा देवी के पति सनोज कुमार सहित साथ आये लोगों ने अस्पताल में फिर से हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोग डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत होने और प्रसव कराने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे थे. पुनः हंगामा की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा, शालीग्राम पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभू कुमार प्रेम सहित कई जनप्रतिनिधि सीएचसी पहुंचे. सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार की मौजूदगी में प्रसूता के परिजनों ने अपनी शिकायत दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. प्रसूता के पति राजेश्वरी पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या तीन निवासी सनोज कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम प्रसूता को भर्ती कराया गया था. 24 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद डॉक्टर के कहने पर नवजात को सूई लगाई गई. सूई लगने के बाद नवजात को बुखार आ गया, जिसके बाद बुखार की दवा का ड्रोप नवजात को दिया गया. इसके कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई. यह भी बताया कि एएनएम ने प्रसव कराने के नाम पर आशा के माध्यम से तीन हजार रुपए लिए हैं. उधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार ने बताया कि जन्म के बाद नवजात को इंजेक्शन लगाया जाता है. इंजेक्शन से नवजात में बुखार आने की संभावना भी रहती है. बुखार नियंत्रण के लिए दवा का ड्रोप एएनएम के सामने परिजनों ने खुद से दिया. बावजूद इसके प्रसूता के पति द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में एएनएम सरिता सिन्हा एवं रितु कुमारी सहित आशा कार्यकर्ता व ममता से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोप्रद जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. पूरे घटनाक्रम से वरीय अधिकारियों से अवगत करा दिया गया है. बताया कि सीएचसी में कर्तव्य पर मौजूद डॉक्टर से मारपीट व अमानवीय व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर मारपीट में शामिल लोगों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

