22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल-अररिया नई रेल लाइन पर सीआरएस निरीक्षण पूरा, जल्द शुरू होगा ट्रेन परिचालन

अमहा पिपरा से मोटर ट्रॉली के माध्यम से पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया गया

कटैया-निर्मली. सुपौल-अररिया नई रेल परियोजना के तहत शनिवार को अमहा पिपरा से त्रिवेणीगंज रेलखंड का निरीक्षण ईस्टर्न सर्किल कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) सुमित सिंघल ने किया. सीआरएस स्पेशल ट्रेन से पहुंचे सिंघल ने समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रसाद मिश्रा, सीनियर डीईएन और अन्य अधिकारियों के साथ तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की. निरीक्षण की शुरुआत पिपरा स्टेशन से हुई, जहां स्थानीय विधायक रामविलास कामत ने सीआरएस और डीआरएम का अंगवस्त्र, पाग और माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद अमहा पिपरा से मोटर ट्रॉली के माध्यम से पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया गया. इस दौरान ट्रैक पैकिंग, सिग्नल व्यवस्था, पुल-पुलिया और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की गई. रेलवे सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण सफल रहने पर इस रेलखंड पर शीघ्र ट्रेन परिचालन शुरू किया जाएगा. सुपौल से त्रिवेणीगंज तक रेल सेवा शुरू होने से न सिर्फ यातायात सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी. स्थानीय लोगों में वर्षों से प्रतीक्षित यह सपना अब साकार होने के करीब है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब जल्द ही उन्हें ट्रेन की आवाज सुनने का सौभाग्य मिलेगा. निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सीआरएस के दौरान स्थानीय लोगों की उमड़ी खुशी पिपरा. सुपौल-अररिया रेल परियोजना अंतर्गत अमहा पिपरा से त्रिवेणीगंज स्टेशन तक नई रेल लाइन का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) निरीक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. इस ऐतिहासिक मौके पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अमहा पिपरा स्टेशन पर जुटे हुए थे. करीब सुबह 10:40 बजे सीआरएस स्पेशल ट्रेन अमहा पिपरा स्टेशन पहुंची. इस दौरान विधायक रामविलास कामत ने रेलवे अधिकारियों से क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिनमें अमहा पिपरा स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर, सुपौल में राज्यरानी एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी, पिपरा स्टेशन तक पुरवइया और हाट बाजार ट्रेन का एक्सटेंशन और स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत झील निर्माण शामिल है. उन्होंने इन मांगों का ज्ञापन भी डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा को सौंपा. सीआरएस सुमित सिंघल, डीआरएम मिश्रा, एसडीओएम विजय प्रकाश और अन्य अधिकारियों ने स्टेशन, प्लेटफॉर्म, रेल लाइन और तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने स्थानीय मांगों पर उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. करीब सुबह 11:55 बजे सीआरएस स्पेशल ट्रेन अमहा पिपरा से त्रिवेणीगंज के लिए रवाना हुई. इस निरीक्षण के साथ ही क्षेत्रवासियों में जल्द ट्रेन परिचालन शुरू होने की उम्मीद और खुशी की लहर दौड़ गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel