बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर शिवराम चौक और बलुआ बाजार स्थित माता मंदिरों में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. संध्या के समय विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पूजा-अर्चना और धूप-दीप में शामिल होती है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है. हालांकि, श्रद्धालुओं की इस भीड़ के बीच सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की कमी गंभीर चिंता का विषय बन गई है. दोनों मंदिरों के प्रवेश द्वार पर भले ही महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है, लेकिन विशनपुर शिवराम चौक से बलुआ बाजार तक एसएच 91 मुख्य मार्ग पर पर्याप्त लाइट व्यवस्था नहीं होने से महिला श्रद्धालुओं को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर अंधेरा रहने से असामाजिक तत्वों और तेज रफ्तार बाइक सवारों की सक्रियता बढ़ गई है. श्रद्धालुओं का कहना है कि लगातार बढ़ती भीड़ और अंधेरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. लोगों ने मांग की है कि चौक से बाजार तक लाइट की उचित व्यवस्था की जाए तथा बीच-बीच में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन की तैनाती हो, जिससे भय का माहौल खत्म हो सके. इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि दोनों मंदिरों में महिला पुलिसकर्मी और चौकीदार नियुक्त किए गए हैं. साथ ही, मंदिरों को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिस गश्त भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. वहीं, लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंदिर समिति को निर्देश दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

