पिछले दिनों हुई बारिश के कारण एपपीएस कॉलेज मैदान में अभी भी जमा है पानी डीएम ने संबंधित अधिकारी को जल्द जल निकासी के दिए निर्देश निर्मली नगर पंचायत स्थित हरि प्रसाद साह कॉलेज मैदान में बिहार पुलिस की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी जलजमाव के बीच भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुटे हुए हैं. चारों ओर पानी रहने के बावजूद छात्र-छात्राएं रोजाना मैदान में दौड़ लगाते और अभ्यास करते हैं. पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद जलभराव होने का कई दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. इससे कॉलेज परिसर में घुटनों तक पानी जमा है, जिससे अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. छात्र कहते है कि नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति बन जाती है. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगन्नाथ कामत ने कहा कि जल्द ही जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों से पानी की निकासी जल्द हो सके. फिलहाल अभ्यर्थियों का जज्बा और मेहनत प्रशासनिक उदासीनता पर भारी पड़ता दिख रहा है. मुश्किल हालात में भी उनका मनोबल और तैयारी जारी है जो बताता है कि सपनों की राह में बाधाएं चाहे जितनी हो दृढ़ निश्चय से उन्हें पार किया जा सकता है. उधर, डीएम सावन कुमार ने संबंधित अधिकारी को जल निकासी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

