21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव के बीच पुलिस के नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी

पिछले दिनों हुई बारिश के कारण एपपीएस कॉलेज मैदान में अभी भी जमा है पानी

पिछले दिनों हुई बारिश के कारण एपपीएस कॉलेज मैदान में अभी भी जमा है पानी डीएम ने संबंधित अधिकारी को जल्द जल निकासी के दिए निर्देश निर्मली नगर पंचायत स्थित हरि प्रसाद साह कॉलेज मैदान में बिहार पुलिस की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी जलजमाव के बीच भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुटे हुए हैं. चारों ओर पानी रहने के बावजूद छात्र-छात्राएं रोजाना मैदान में दौड़ लगाते और अभ्यास करते हैं. पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद जलभराव होने का कई दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. इससे कॉलेज परिसर में घुटनों तक पानी जमा है, जिससे अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. छात्र कहते है कि नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति बन जाती है. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगन्नाथ कामत ने कहा कि जल्द ही जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों से पानी की निकासी जल्द हो सके. फिलहाल अभ्यर्थियों का जज्बा और मेहनत प्रशासनिक उदासीनता पर भारी पड़ता दिख रहा है. मुश्किल हालात में भी उनका मनोबल और तैयारी जारी है जो बताता है कि सपनों की राह में बाधाएं चाहे जितनी हो दृढ़ निश्चय से उन्हें पार किया जा सकता है. उधर, डीएम सावन कुमार ने संबंधित अधिकारी को जल निकासी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel