लक्ष्मीपुर खूट्टी पंचायत के वार्ड पांच में बीडीओ ने चलाया जागरुकता अभियान वोटरों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए किया प्रेरित छातापुर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगातार मुहिम चलाकर वोटरों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है. क्षेत्र के ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या से काफी कम मतदान होता है ऐसे मतदान केंद्रों पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता स्वयं पहुंचकर खासकर महिलाओं को वोट करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बुधवार को लक्ष्मीपुर खूट्टी पंचायत के वार्ड पांच में बीडीओ के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. मौके पर बीडीओ ने लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई. बीडीओ ने बताया कि मतदान शत-प्रतिशत कराने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. खासकर महिलाओं और नए बने मतदाताओं को मताधिकार के महत्व को बताया जा रहा है. कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान निरंतर जारी रहेगा. मौके पर बीपीआरओ देश कुमार, जीविका बीपीएम रमाकांत मंडल, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार, बीएलओ आदि मौजूद थे. इसी क्रम में प्रखंड के मध्य विद्यालय लालपुर ब्राह्मण टोला के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने वोटर बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं, जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है, पहले मतदान, तब जलपान, सारे काम छोड़ के, सबसे पहले वोट दें आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

