बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ भाई बहन का पर्व भाईदूज मनाया गया है. बहन ने अपने भाई के माथे पर तिलक चंदन लगाकर और हाथों में पान, सुपारी,चांदी का सिक्का, फूल, रुपया आदि से भाई से न्यौता लिया और भाई बहन एक दूसरे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बहन ने न्योता लेकर दीर्घायु उम्र की कामना की. जहां एक ओर भाई बहन के इस पर्व में उत्साह देखने को मिला. वहीं बाजारों में पर्व को लेकर रौनक देखने को मिला. चौक चौराहों पर मिठाई सहित अन्य दुकानों खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. बाजारों में मुढ़ी की बिक्री भी जमकर हुई. मान्यता है कि यमराज और उनकी बहन यमुना से जुड़ी है. यमुना ने कई बार अपने भाई यमराज को भोजन के लिए बुलाया. लेकिन व्यस्तता के कारण वे नहीं आ पाए. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को जब यमुना ने फिर से उन्हें बुलाया, तो यमराज अपनी बहन के घर गए. यमुना ने उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया. तिलक लगाया और भोजन कराया. यमराज अपनी बहन के इस प्रेम से इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने उसे वरदान दिया कि इस दिन जो बहन अपने भाई को टीका लगाकर आदर-सत्कार करेगी. उसे यमराज का भय नहीं रहेगा. इसी घटना के बाद से भाई दूज का त्योहार मनाया जाने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

