सुपौल. व्यापार संघ के कार्यालय में रविवार को क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि भगत सिंह सच्चे देशभक्त और अदम्य साहस व निडरता के प्रतीक थे. उन्होंने अपने बलिदान से हमें आजादी का अनमोल तोहफा दिया. उनके आदर्श आज भी युवाओं को देशसेवा और त्याग की प्रेरणा देते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने भी शहीद-ए-आज़म के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर सुशील कुमार चौधरी, रामकुमार चौधरी, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिलीप चौधरी, दिलीप शर्मा, योगेन्द्र चौधरी, संतोष कुमार, संजय कुमार लाल ठाकुर एवं बलराम कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

