10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्व में डीजे बजाने पर प्रतिबंध, मूर्ति विसर्जन के लिए लेना होगा लाइसेंस

बिना अनुमति के कोई भी आयोजन करने पर संबंधितों पर होगी कानूनी कार्रवाई

– त्रिवेणीगंज थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक – बिना अनुमति के कोई भी आयोजन करने पर संबंधितों पर होगी कानूनी कार्रवाई त्रिवेणीगंज. थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ विभाष कुमार ने की. उन्होंने लोगों से सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही विसर्जन किया जाएगा. थानाध्यक्ष ने भी सभी से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी आयोजन करने पर संबंधित व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर चिन्हित घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. नगर परिषद क्षेत्र के घाटों की सफाई नगर परिषद द्वारा तथा प्रखंड क्षेत्र के घाटों की सफाई पंचायत स्तर से कराई जा रही है. बैठक में प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, योगेंद्र यादव, रामा सिंह, मिथिलेश कुमार, चुनचुन यादव, वीरेंद्र साह, कपलेश्वर यादव, मो. खलील, मो मजीद, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, नवीन सिंह, शंभु कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel