14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, वृद्धा की हुई मौत

हादसे में मामी और भांजा भी घायल, पुलिस कर रही है घटना की जांच

-सुखानगर पंचायत में कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार को घटी घटना – हादसे में मामी और भांजा भी घायल, पुलिस कर रही है घटना की जांच प्रतापगंज. सुखानगर पंचायत में कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार को ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि चिलौनी दक्षिण पंचायत के वार्ड 3 निवासी किशुनी मंडल का पुत्र मुन्ना कुमार मंडल अपनी दादी राधा देवी (65) और मामी सुलेखा देवी (65) के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बाजार से खरीदारी कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुखानगर पंचायत में कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए. इसमें राधा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना मंडल और सुलेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले गई. इसमें राधा देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel