निर्मली. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को निर्मली विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की गतिविधियां तेज हो गई है. समर्थकों की भीड़ और प्रचार अभियान में तेजी के साथ क्षेत्र में चुनावी माहौल गरमाने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

