14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने 40 घाटों का किया निरीक्षण, एनडीआरएफ की टीम रहेगी तैयार

सभी घाटों पर बेरेकेटिंग, चेतावनी बैनर, चेंजिंग रूम और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है

सुपौल. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. रविवार को जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों का व्यापक निरीक्षण किया और सुरक्षा, स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण दल में एडीएम (आपदा) के साथ नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी शालू सिंह, सीओ आनंद कुमार, तथा प्रधान लिपिक असजद आलम सहित अन्य कर्मी शामिल थे. अधिकारियों ने नगर परिषद क्षेत्र के कुल 40 छठ घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रशासन ने इस बार छठ पर्व को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. संभावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात की गई हैं. जिसमें एक टीम गांधी मैदान घाट, जबकि दूसरी शनि मंदिर घाट पर मुस्तैद रहेगी. आवश्यकता पड़ने पर ये टीमें अन्य घाटों पर भी तुरंत पहुंचेंगी. इसके साथ ही आपदा मित्रों को भी तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी घाटों पर बेरेकेटिंग, चेतावनी बैनर, चेंजिंग रूम और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम का नंबर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग तत्काल संपर्क कर सकें. उन्होंने कहा, नगर परिषद की पूरी टीम दिन-रात काम कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में छठ पूजा करने में कोई कठिनाई न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel