-चिह्नित छठ घाटों की हो रही साफ- सफाई राघोपुर. दीपावली के समापन के साथ ही सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारियां जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में जोर-शोर से शुरू हो गई है. प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर इन दिनों सफाई का कार्य तेज़ी से चल रहा है. नहाय-खाय से पहले छठ व्रतियों और नगर प्रशासन की संयुक्त पहल से घाटों को स्वच्छ और आकर्षक बनाने का अभियान जारी है. 29 छठ घाटों की हो रही सफाई नगर पंचायत सिमराही क्षेत्र में लगभग 29 छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर प्रशासन की टीम लगातार सफाई कार्य में जुटी हुई है. ताकि व्रतियों को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. सफाई अभियान के तहत प्रमुख घाटों में वार्ड 12 स्थित कृषि विज्ञान केंद्र छठ घाट, वार्ड 10 का सरकारी पोखर घाट, वार्ड 11 का सहरसा उपशाखा नहर एवं पोखर घाट, धर्मपट्टी वार्ड 01 का एनएच 57 किनारे पोखर घाट, वार्ड 03 का सरकारी पोखर घाट, गम्हरिया उपशाखा नहर का 50 पूला घाट, वार्ड 5 का भूतही पोखर घाट, वार्ड 16 का रेलवे स्टेशन किनारे पोखर घाट, हुलास रोड स्थित मेहता पोखर घाट तथा वार्ड 17 का मोरा पोखर घाट सहित सभी प्रमुख स्थलों पर सफाई कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. बज रहे छठ गीतों से माहौल बन रहा भक्तिमय स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इन तैयारियों से छठ व्रतियों को पवित्र और शांत वातावरण में सूर्य उपासना करने का अवसर मिलेगा. क्षेत्र में छठ गीतों की गूंज और सफाई अभियान की रफ्तार से पर्व का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया है. प्रशासन द्वारा घाटों पर लाइट, चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं, 50 पूला नहर पर एनडीआरएफ टीम की तैनाती की जाएगी. ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. जहां पानी का स्तर अधिक है, वहां बांस से बैरिकेटिंग की जा रही है. ताकि व्रतियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. कहती हैं ईओ कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 29 घाटों की सूची तैयार की गई है. जहां व्रतियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना करने की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसी को लेकर लगातार साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है, ताकि महापर्व के दौरान किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. वहीं उप मुख्य पार्षद विनिता देवी, वार्ड पार्षद गोपी कांत झा, स्मृति कुमारी, गणेश दास, पार्षद प्रतिनिधि अकरम राजा, प्रमोद साह, रिंकू भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से इस लोक आस्था के महापर्व में सक्रिय योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

